दिया जरूर जलाऊँगा चाहे मुझे ईश्वर मिले न मिले...
हो सकता है
दीपक की रोशनी से
किसी मुसाफिर को ठोकर न लगे .....!!
दिया जरूर जलाऊँगा चाहे मुझे ईश्वर मिले न मिले...
हो सकता है
दीपक की रोशनी से
किसी मुसाफिर को ठोकर न लगे .....!!
दर्द ऐ महोबततो हमनेभी बहुत की, पर भुलगये थे की HEROINE कभी VILLAINकी नही होती...!!
गिरा ना पाओगे लाख चाहकर भी मेरी लोकप्रियता को,
मेरा कारवा मेरे चाहने वालो से चलता है ना की नफरत करने वालो से।।
#रहते हैं आस-पास ही लेकिन #साथ नहीं होते… कुछ लोग #जलते हैं मुझसे बस #खाक नहीं होते|
होता है कभी कभी अफसोस तेरे बदल जाने का भी,
मगर तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया.!
ये सच है की वो मेरी जिंदगी है..,
सच ये भी है की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं...
है आज तक... वो शक्स दिल में ......
जो.. उस वक्त भी मेरा नहीं था ...!
गज़ब की धुप है शहर में
फिर भी पता नहीं
.
लोगों के दिल यहां
क्यों नहीं पिघलते...
हम रूठे भी तो किसके भरोसे,
कौन है जो आएगा हमें फिर मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहां से लाऊँ आपसे रूठ जाने के लिए.. .
वो भी शौकीन हैं इतने कि 'गूगल' पर हमारी शायरी ढूंढते हैं,
उनको लगता है कि जज्बात भी बाजार में बिकते हैं!
आंधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रह गई।
बच गए वो पेड़ जिनमे हुनर झुकने का था...!
सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी
चलो समंदर में आग लगा कर आज़माते हैं।
सुन पगली मेरा प्यार 5 Star Chocolate जैसा है,
एक बार खाएगी तो खो जायेगी !!
मैं एक हाथ से सारी दुनिया के साथ लड़ सकता हूँ,
बस मेरा दुसरा हाथ तेरे हाथ में होना चाहिए !!
क्युँ तुले हो जान लेने को..
जनाब...? ...
.
जान भी तुम हो और ये जानते भी तुम हो...
मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया
जब दिल कसम खाने से मुकर गया
कभी मुस्कुराती आँखे भी कर देती है कई दर्द बयाँ ,
जरुरी तो नही हर दर्द रो कर बताया जाए !
❤143❤
Girl बोली Photo Acche लगा रखी Hai,
मैं बोला Chance मत मार तेरे से Acche Pata रखी हे..
मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला।।
तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते।।
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं;
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं;
हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं;
और ये ज़ालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है।
तबाही आयी है यूंही वतन के गोशे गोशे में ,
वतन के तख्त पर जब भी कोई मनहूस बैठा है ।
बहुत दर्द देती है ये मोहब्बत ऐ खुदा...!!!
तू बेवफाओं की अलग दुनिया बना दे...!
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती ❤✍
क्या हुआ जो लिपट गए थे हम तुझसे,
इज़ाज़त है तुम्हे भी बदला लेने की !!
उसकी हर शिकायत की सुनवाई होगी हमारी अदालत में,,,,,,,,,,, वो पगली एक बार अर्जी लगाकर के तो देखे
#
बस जाते हैं दिल में इजाज़त लिए बगैर,
वो जिन्हें हम ज़िन्दगी भर पा नहीं सकते..
दुनिया बिलकुल वैसी है.. जैसी आप इसे देखना पसंद करते हैं....
चाहे तो कीचड़ में कमल देख लो.. या चाँद पे दाग...
बस यही सोच कर, हर मुश्किल से लड़ता रहा हूँ ..
धूप कितनी भी तेज़ हो, समन्दर नहीं सूखा करते..
फिर इश्क़ का जूनून
चढ़ रहा है सिर पे,
मयख़ाने से कह दो दरवाज़ा खुला रखे।
किन राहों से दूर है मंज़िल कौन सा रस्ता आसां है
जब हम थक कर रुक जाएंगे औरों को समझाएंगे
मुझे किसी ग़ज़ल सा लगता है ये नाम तुम्हारा,
देखो तुम्हे याद करते करते मैं शायर बन गया..
हमसे उलझने से पहले हमारा इतिहास जान लेना...
सीधा चेहरा इतिहास गहरा!!... ;-)
ये उदास जिंदगी मुझे उस मुकाम तक ले जाती है...
कि मुझे तुम.एक तुम...
फिर तुम और बस तुम ही तुम...
याद आते हो.
सर्द हवा में भी एक अजीब सी कशिश है..
याद उसी की दिलाती है जिसकी बाहों में गर्माहट आती है..
❤
कामयाबी" का जुनून होना चाहिए फिर "मुश्किलों" की क्या औकात जो हमारा रास्ता रोक सके
हम तुमसे दूर कैसे रह पाते, दिल से तुमको कैसे भूल पाते, काश तुम आईने में बसे होते, ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते.
✒❤मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे 'ग़ालिब';
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।✒❤ by galib mirza
मेरी हस्ती बहुत छोटी है...,मेरा रूतबा नही कुछ भी...
लेकिन डूबते के लिए सदा तिनका हुआ हू मै..
दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे,
संग गुजरे हर लम्हें याद आने लगे,
खामोश नजरों से देखा जो उसने मुड़ कर,
यूं भीगी पलकों से हम भी मुस्कुराने लगे !!
कितने फिज़ूल हैं ना हम भी,
देख तुझे याद तक नहीं आते
" हमें अच्छा नहीं लगता,
तुम्हें कोई और अच्छा लगे !!"
करता है कोई जिक्र मेरा तो चेहरे पे तेरे मुस्कान होती है,
शायद ये अफवाह ही है कि तू मुझे भूल बैठी है..
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई बेवफा नही होता, टटोल कर देखो अपने दिल को हर फासला बेवजह नहीं होता….
तू नहीं तेरे अंदर बैठे रब्ब से, मोहब्बत है मुझे.........!!
तू तो बस एक जरिया है, मेरी इबादत का.............
हमें पता था कि उसकी मोहब्बत में जहर हैं!
पर उसके पिलाने का अंदाज ही इतना प्यारा था !
कि हम ठुकरा ना सके
मैने रंग दिया हर पन्ना...तेरे नाम से,
मेरी किताबों से पूछ...इश्क किसे कहते हैं..!!!
ना जाने कौनसी दौलत हैं दोस्तों के लफ़्जों में..
बात करते है तो दिल ही खरीद लेते हैं !
तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोईनही मुझेचाहने वाला....
पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझेअपने सीने लगाने के लिए...
दिन में कितने ही #लड़के
#लड़कियां को देख लो,,,,,
आखिर में रात को सोते टाईम #Sacche
#Pyaar करने वाले की याद आ हीं जाती है..
नफरत को हम प्यार देते है,प्यार पे खुशियाँ वार देते है,बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,ऐ दोस्त हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है..
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था पास मेरे और जिंदगी से मुलाकात हो गई !!
कहते थे हम नही रह सकते तुम्हारे बिना...
हम दोनो रह गये .., वो वादा ना रहा...!!!
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया,
लोगों ने जीना !!
बस एक बार आके अपना चहेरा दिखा दे,
तेरी तस्वीर भी धूंधली हो गई है बार बार चूमने से !!
ये इश्क़ जिसके कहर से डरता है ज़माना,
कमबख्त मेरे सब्र के टुकड़ों पे पला है।
मैं तुम्हें चाँद कह दूँ ये मुमकिन तो है मगर...
लोग तुम्हें रात भर देंखे ये
मुझे गवारा नही !!
अभी मौत आई थी हमारे पास गुस्से मे, बोल गई “जान ले लुँगी तेरी, ___!
मैने भी हँस कर कहा तु जिस्म लेजा, जान तो कोई और ले गया…
तुझको आवाज दूँ और दूर तक तू ना मिले ,
ऐसे सन्नाटे से अक्सर मुझे डर लगता है ...
पानी समुन्दर में हो या आँखों में, गहराई और राज दोनों में होते हैं.
उनकी चाल ही काफी थी इस के होश उड़ाने के लिए ,.
हद तो तब हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे ..
चले जायेंगे छोड़ कर तुझे तेरे हाल पर एक दिन,
कद्र क्या होती है ये तुझे वक्त ही सीखा देगा..✍✍
बर्बाद होने के और भी रास्ते थे,
✨✨
ना जाने मुझे मोहब्बत का ही ख्याल क्यूँ आया|
✏मोहब्बत करते थे जिसे खुद से ज्यादा,
अब नफरत हुई उनसे हद से ज्यादा..
✏हाथ बाँधे क्युँ खडे हो किस्मत के आगे…!!
हादसे कुछ भी नही है हौसलों के आगे…!
✏तुम जरा मेरा हाथ थामकर देखो तो सही,
महफ़िल में लोग जल जायेंगे चिरागों की तरह !!
✏नहीं... नहीं...नहीं.... मुझे इश्क नहीं उससे,
काश ये बात दिल में उतर जाय तो ज़िंदगी जी ले हम !!
✏.दुनिया के गम देखकर शर्मिंदा हू यारों....
इस रात का सवेरा भी होगा, इसीलिए जिंदा हू यारों....
"वो अगर हमसे बिछडकर खुश है....
तो खुदा करे मिलन का कोई मुकाम ना आये !!
✏मै रंग हुँ तेरे चेहरे का मासूम
जितना तू खुश रहेगी उतना मैं निखरता जाऊँगा..
भीगी पलकों की दास्तान तब शुरु होती है ,
जब दिल तुम्हारी यादों में धड़कने लगता है।।।।
छोटी सी लिस्ट है मेरी ';ख़्वाहिशों'की,पहले भी ';तुम';और आख़िरी भी ';तुम
मैं तुझसे अब कुछ नहीं मांगूगा ए खुदा... . तेरी देकर छीन लेने की आदत मुझे पसंद नहीं.
उन रास्तों से गुज़रने से भी डरते है अब हम, जिन रास्तों पर कभी उनसे मुलाकात हुई थी !!
काश तू मुझसे बस इतनी सी मोहब्बत निभा दे, . जब मै रुठुतो तू मुझे मना ले
तुम से ना कट सकेगा अंधेरों का ये सफ़र, अब शाम हो रही है मेरा साथ छोड़ दो..
"ये गलत है कहना की महोब्बत ने हमारा दिल तोड़ा है, . हम खुद ही टुट गए किसी से महोब्बत करते-करते......!!
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों,,,,, ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते..!
तुझे कोई और भी जाहे, #इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है पर #फखर है मुझे इस बात पे कि हर कोई मेरी #पसंद पर ही क्यो मरता...है
"दरिया" बन कर किसी को डुबाना बहुत आसान है. . मगर "जरिया" बनकर किसी को बचायें तो कोई बात बनें...
जब झगड़ा हो बार बार... फिर भी बढ़ता जाएप्यार... तो मोहब्बत हैसच्ची वाली... समझ जाना मेरे यार.....!!
क्या लिखू जिंदगी के बारे में दोस्तों … वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे..
काश अपनी भी ऐसी ही एक रात आती,
मैं देखता उसका ख्वाब और वह सच में आ जाती !!!
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
तुझे देखकर उसका यूँ पलट जाना ....उफ्फ्फ्फ़....
उसकी नफरत बता रही है, तूने मोहब्बत गज़ब की की थी !!
मेरे मुस्कुराते चेहरे को देख तुम मुझे क्या समझोगे...
मुझे तो वो नही समझ पाया जिसने मुझे मुस्कुराना सिखाया !!
पापा....कहते हैं...तु नलायक है ।....दोस्त कहते हैं....तु नायक हैं ।.....दुश्मन कहते हैं.....तु खलनायक हैं....ओर......लड़कियाँ....कहती हैं.....तु सिर्फ...हमारे लायक हैं...
मिजाज़-ए-मौसम गुलजार कर गये,...
उफ्फ, वो मुस्कुराकर कर्ज़दार कर गये...
आज फिर से छाये है उनकी रहमत से बादल..
किस्मत में भीगना लीखा है या तरसना, खुदा जाने..
"अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है…"
हौसलें हो अगर बुलंद
तो मुट्ठी में हर मुकाम है
मुश्किलें और मुसीबतें
तो जिंदगी में आम हैं
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना , अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..।।
लोग केहते है की मेरे दोस्त कम है लेकीन, वोह नही जानते की मेरे दोस्तो मे कीतना"दम"हैं"......!
जिस तरह अपनी पेहचान खुद बनाई , उसी तरह में अपनी "जन्नत"भी खुद बनावुंगा!!!!
जरा मुस्कुरा के देखो, दुनिया हँसती नजर आएगी!!!
अगर है गहराई ...तो चल डुबा दे मुझ को, समंदर नाकाम रहा ...अब तेरी आँखो की बारी है!!!
मेरा_बुरा_चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई हैँ, क्योकि यमराज तो
अपना छोटा भाई हैँ।
ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं मगर इतना बताता हूं, वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूं..!!
आज तक एसी कोई रानी नही बनी जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके |
______✍
किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह तो बनो..
ख़ुशी ही नही सुकून भी मिलेगा...!!
सुप्रभात..
ऐ जिंदगी तू इतनी बदसुलकि ना कर हम कौनसे यहां बार बार आने वाले है।
बाज़ार के रंगों से मुझे रंगने की ज़रूरत नहीं,
.
तेरा मैसज आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता
है....
क्या हुआ जो हम किसीके दिल❤ में नहीं धड़कते,आँखों में तो कईयों की खटकते है !!
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये!
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये!
दिल की क्या औकात आपके सामने!
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
आज असमान के तारों ने मुझे पूछ लिया;
क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का!
मैंने मुस्कुराकर कहा;
तुम लौट आने की बात करते हो;
मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जाने का!
चहरे पर हंसी छा जाती है!
आँखों में सुरूर आ जाता है!
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने पर गुरुर आ जाता है!
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने!
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने!
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल!
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!
मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!
हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे. कि तुझे दुनियां से
छीन लूं,
लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले..
इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया..!!
प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता!
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता!
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की!
उस के बिना जिया नहीं जा सकता!
आपकों प्यार करने से डर लगता है आपकों खोने से डर लगता है कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद अब रात में सोने से डर लगता है
बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं बिन मिले तेरा हाल बना सकते है हमारे प्यार में इतना दम है की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं
दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं कुछ तो कसूर है आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.
13]Even romeo went from being “in a relationship” to “it’s complicated”.
14]Do not drink and drive or you might spill the drink.
15]Eat…sleep….regret……repeat.
16]Some times I just wish i’could fast for ward the time to see if in the end it’s all worth it.
…..(more whats app quotes)
17]move on…
18]People are like music some say the truth and rest, just noise.
19]We are all part of the ultimate statistic– ten out often die.
20]Never do some thing permanently stupid just because you are temporarily upset.……..(Sad
status)
21]Love is that state of mind when a karan johar film becomes bearable.
22]Dream as if you’ll live forever..Live as if tomorrow is last one.
23]The strawberry shampoo doesn’t taste a shops.
24]My laziness is like,when I lie down it becomes infinity:p
Here we have compiled some of the best,latest and un touched whatsapp status list for
you.Which includes status quotes, short love status,Facebook status, we chat status,line status
and many more.This page is updated everyday so stay tuned for new additions…
1) Dont be a one in trends,Be the classic.
2]My room+internet connection+music+food–home work=perfect day.
3]After getting drunk,bachelor of technology turns into master of philosophy.
4]Am gonna Make my Status………….better you too Focus on your Status only.
5]Hakuna Matata!!–the great motto to live life!!
6]I’ll be back before you pronunce nj an csjhuehndihjnjniojijkwsa.
7]Don’t bet oooptimistic.The light at the end of the tunne l may bean other train.
8]tHiS DoG, iS DoG,a dog,GoOddOg,WaYDoG,tODoG,kEePDoG,aNDoG,iDiOtdOg,BuSy
dOg,FoRDoG,30DoG,sEcOnDsdOg!…NoWReAdwItHoUttHewOrDDoG.
9]Wow now I’m a graduate…….Now the rmo meter is not the only thing that has degrees with out
brains.
10]It’s so simple to be wise. Just think of some thing stupid to say and then don’t say it.
12]One tequila,two tequila,three tequila,floor.�